अमृतवाणी चेतना समागम: गुरु रविदास जी महाराज की पवित्र शिक्षाओं के माध्यम से समाज को एकजुट करना ।

गुरु रविदास जी महाराज अमृतवाणी चेतना समागम

गुरु रविदास जी महाराज, अमृतवाणी चेतना समागम, ग्लोबल रविदासिया वेल्फेर ऑर्गनिऐएशन यूरोप

अंबाला हरियाणा 
ग्लोबल रविदासिया वेल्फेयर फाउंडेशन, भारत और यूरोप दोनों में, श्री गुरु रविदास जी महाराज की पवित्र और अमृतवाणी को फैलाने के अपने मिशन को आगे बढ़ाने के लिए प्रतिबद्ध है। यह मिशन अमृतवाणी चेतना समागम के माध्यम से समाज को एकता और सद्भाव की भावना में बांधने का है। इस महत्वपूर्ण आयोजन की शुरुआत 22 जून 2042 को अंबाला, हरियाणा में की गई थी। आगे चलकर, इसी तरह के "अमृतवाणी चेतना समागम" पूरे भारत में आयोजित किए जाएंगे।

शनिवार, 22 जून को मानव चौक के पास सैक्टर 8 में स्थित मून पैलेस में एक और महत्वपूर्ण अमृतवाणी चेतना समागम का आयोजन किया गया। इस कार्यक्रम में विशेष रूप से उपस्थित श्री श्री 108 स्वामी गुरदीप गिरी जी महाराज, गद्दीनसीन डेरा स्वामी जगत गिरी जी महाराज, पठानकोट ने ग्लोबल रविदासिया और संगत का धन्यवाद करते हुए श्री गुरु रविदास महाराज जी की अमृतवाणी से संगत को निहाल किया। उन्होंने बताया कि किस प्रकार गुरु रविदास महाराज जी ने अपनी अमृतवाणी में हमें जीवन का धार्मिक और सामाजिक उत्थान करने की राह दिखाई है। उन्होंने साध संगत को कबीर जयंती की भी शुभकामनाएं दीं।

डेरा महासचिव, डॉ. सोमा अत्री जी भी इस कार्यक्रम में उपस्थित थीं। उन्होंने डेरा के द्वारा चल रहे कार्यों के बारे में जानकारी दी और संगत का धन्यवाद कर स्वागत किया। उन्होंने विशेष रूप से ग्लोबल रविदासिया के अंतर्राष्ट्रीय चेयरमैन, श्रीमान केशव ढांड जी और पूरी टीम का धन्यवाद किया।

इससे पहले श्री श्री 108 स्वामी गुरदीप गिरी जी महाराज कुरुक्षेत्र में गजब हरियाणा के स्थापना दिवस कार्यक्रम में अपने आशीर्वचन देने पहुंचे थे। गजब हरियाणा द्वारा महाराज जी को “संत शिरोमणि गुरु रविदास रत्न-2024” और डेरा महासचिव डॉ. सोमा अत्री को "वीरांगना झलकारी बाई सम्मान - 2024" से सम्मानित किया गया।

श्री गुरु रविदास मंदिर कमेटी (अंटाल पट्टी) की और से दिनांक *22 जून 2024 को ही गांव बलाना* में  संत सम्मेलन भी करवाया गया था जिसमें भी  *श्री श्री 108 स्वामी गुरदीप गिरि महाराज जी* ने संगत को अमृतवाणी से जोड़ा

रंगपुर बुलन्दशहर से पहुंचे श्री 108 संत वीर सिंह हितकारी जी महाराज ने ग्लोबल रविदासिया की टीम और साध संगत को इस कार्यक्रम की शुभकामनाएं दीं और अमृतवाणी का प्रचार किया। उन्होंने कबीर जयंती की शुभकामनाएं देते हुए बताया कि किस प्रकार संत कबीर जी महाराज भी गुरु रविदास जी महाराज को सम्मान देते थे, जो कि समकालीन संत थे।

श्री 108 महामंडलेश्वर ज्ञाननाथ जी ने भी गुरु जी रविदास महाराज जी की अमृतवाणी का सार बता संगत को निहाल किया ।
वही डेरा बाबा लाल दास कपाल मोचन से संगत के साथ पहुंचे संत निर्मल दास जी ने भी संगत को अमृतवाणी से जोड़ा और संतो का धन्यवाद किया।


ग्लोबल रविदासिया वेल्फेयर फाउंडेशन का मुख्य उद्देश्य चेतना समागम के माध्यम से समाज को श्री गुरु रविदास जी महाराज की पवित्र अमृतवाणी से जोड़कर समाज के लोगों को एकता के सूत्र में पिरोकर आपस में भाईचारा कायम करना है।

ये समागम सिर्फ धार्मिक आयोजन नहीं हैं बल्कि ज्ञान के प्रकाशस्तंभ हैं, जो गुरु रविदास जी महाराज की शाश्वत शिक्षाओं का प्रचार करते हैं। जम्मू-कश्मीर, हिमाचल प्रदेश, पंजाब, हरियाणा, महाराष्ट्र और विदेशों से भारी संख्या में लोगों की भागीदारी इस बात का प्रमाण है कि उनकी शिक्षाएं वैश्विक स्तर पर गूंज रही हैं। ये समागम एकता, आध्यात्मिकता और सामूहिक प्रतिबद्धता का उत्सव हैं, जो समाज में शांति, समानता और आध्यात्मिक विकास को बढ़ावा देते हैं।

भविष्य में, ग्लोबल रविदासिया वेल्फेयर फाउंडेशन इसी प्रकार के आयोजनों को जारी रखने का संकल्प लेता है, यह सुनिश्चित करते हुए कि गुरु रविदास जी महाराज की शिक्षाएं विश्व के हर कोने तक पहुंचें। अमृतवाणी चेतना समागम एक शक्तिशाली पहल के रूप में खड़ा है, जो समाज को एकजुट करने, शांति और सद्भाव को बढ़ावा देने का कार्य करता है।

श्री श्री 108 स्वामी गुरदीप गिरी जी महाराज, डॉ. सोमा अत्री और ग्लोबल रविदासिया वेल्फेयर फाउंडेशन  के अंतर्राष्ट्रीय चेयरमैन श्रीमान केशव ढांडा जी और उनकी की पूरी टीम की अटूट प्रतिबद्धता के माध्यम से, अमृतवाणी के प्रसार और समाज को एकजुट करने का यह मिशन निश्चित रूप से नई ऊंचाइयों को छूएगा ।


Sher Singh Ravidassia, Ambala
शेर सिंह रविदासिया 
राष्टीय प्रधान, 
ग्लोबल रविदासिया वेल्फेयर फाउंडेशन, भारत

एक टिप्पणी भेजें

0 टिप्पणियाँ