सतगुरु रविदास महाराज जी गुरुघर मानकमाऊ, उत्तर प्रदेश में अमृतवाणी अध्ययन केंद्र का उद्घाटन

"श्री अमृतवाणी सतगुरु रविदास महाराज" जी गुरुघर मानकमऊ उत्तर प्रदेश मे स्थापित और अध्ययन केंद्र की शुरुवात । 


"श्री अमृतवाणी सतगुरु रविदास महाराज" जी गुरुघर मानकमऊ उत्तर प्रदेश मे स्थापित और अध्ययन केंद्र की शुरुवात
गुरु रविदास गुरुघर मानकमऊ उत्तर प्रदेश, सहारनपुर अमृतवाणी स्थापना 


सतगुरु रविदास महाराज जी के प्रति श्रद्धा और उनके पवित्र अमृतवाणी के प्रचार हेतु उत्तर प्रदेश के सहारनपुर जिले के मानकमाऊ स्थित सतगुरु रविदास महाराज जी के गुरुघर में  श्री अमृतवाणी ग्रंथ साहिब जी की स्थापना एवं अमृतवाणी अध्ययन केंद्र का शुभारंभ किया गया । ग्लोबल रविदासिया वेल्फेयर फाउंडेशन यूरोप के सहयोग से आयोजित इस ऐतिहासिक कार्यक्रम ने सतगुरु रविदास महाराज जी की अमृतवाणी के ज्ञान का प्रसार करने की दिशा में एक महत्वपूर्ण कदम रखा ।

 

इस विशेष अवसर पर सिरसगढ़, अंबाला से आए संत मनदीप दास जी ने पहुचकर कार्यक्रम का उद्घाटन किया और संगत को सतगुरु रविदास महाराज जी की अमृतवाणी से जोड़ा । इस महान कार्य में बाबा अमरजीत रविदासिया जी ने सतगुरु रविदास महाराज जी की अमृतवाणी का पहला शब्द  की पढ़कर शुरुआत की । संत मंदीप दास जी ने बताया कि किस प्रकार सतगुरु महाराज जी की अमृतवाणी सबसे श्रेष्ठ मानी जाती है और श्री गुरु ग्रंथ साहिब में भी इसे विशेष स्थान दिया गया है। सिखों के पाँचवें गुरु श्री गुरु अर्जुन देव जी ने अपनी वाणी में उल्लेख किया है:- 

ऊच ते ऊच नाम देउ समदरसी, रविदास ठाकुर बणि आई।

इस वाणी के अनुसार, सतगुरु रविदास महाराज जी केवल एक संत या गुरु ही नहीं बल्कि स्वयं ठाकुर (ईश्वर) थे।

इसके साथ ही, आजाद समाज पार्टी के प्रधान और नगीना के सांसद श्री चंद्रशेखर आजाद जी भी इस पावन अवसर पर पधारे। उन्होंने ग्लोबल रविदासिया वेल्फेयर फाउंडेशन, यूरोप का धन्यवाद किया और बताया कि उनकी यह आकांक्षा थी कि वे विदेश यात्रा के दौरान संत रमानंद महाराज जी की शहादत के स्थल पर जाएं और यह सपना ग्लोबल रविदासिया फाउंडेशन, ऑस्ट्रिया, यूरोप की सहायता से पूरा हुआ। उन्होंने यह भी बताया कि जिस प्रकार पंजाब में सतगुरु महाराज जी की अमृतवाणी का सम्मान होता है, उसी प्रकार अब यहां भी इसका प्रचार हो रहा है और अमृतवाणी स्थापना एवं पाठशाला के शुभारंभ के लिए उन्होंने ग्लोबल रविदासिया टीम का आभार व्यक्त किया ।


शेर सिंह रविदासिया अंबाला, बाबा अमरजीत रविदासिया के साथ अमृतवाणी प्रकाश करते हुए
श्री गुरु अमृतवाणी का प्रकाश करते हुए गुरुघर मानकमऊ में  


श्री शेर सिंह रविदासिया, अंबाला के प्रधान, ग्लोबल रविदासिया वेल्फेयर फाउंडेशन यूरोप भी इस आयोजन में उपस्थित रहे। उन्होंने संत मनदीप दास जी और नगीना के सांसद श्री चंद्रशेखर आजाद जी सहित समस्त संगत का, विशेष रूप से अंतरराष्ट्रीय चेयरमैनश्री केशव ढांडा जी का धन्यवाद किया। उन्होंने बताया कि श्री प्रवीन गौतम जी, सहारनपुर के प्रभारी, ग्लोबल रविदासिया वेल्फेयर फाउंडेशन भारत और उनकी टीम तथा सतगुरु रविदास महाराज जी गुरुघर, मानकमाऊ, उत्तर प्रदेश की कमेटी की देखरेख में यह कार्यक्रम संपन्न हुआ।

इस पवित्र कार्यक्रम के प्रसारण में पंजाब से श्री योगराज जस्सल जी, 22Live न्यूज़ & वारिस गुरु रविदास जी के जस्सी गुड्डू जी, KhushiTV से विकास कुमार, गोबिन्द रविदासिया ने सहयोग दिया और उपस्थित रहे ।

ग्लोबल रविदासिया वेल्फेयर फाउंडेशन की यह पहल दर्शाती है कि वे पूरी दुनिया में सतगुरु रविदास महाराज जी की अमृतवाणी का प्रचार करने और रविदासिया समाज की गरिमा को बढ़ाने के प्रति अटूट रूप से प्रतिबद्ध हैं।


एक टिप्पणी भेजें

0 टिप्पणियाँ