जय गुरु देव धन गुरु रविदास जी
ग्लोबल रविदासिया वेल्फेयर आर्गनाइजेशन यूरोप पूरे विश्व मे रविदासिया समाज के जरूरतमंद लोगों की भलाई के कार्य कर रही है।
ग्लोबल रविदासिया वेल्फेयर आर्गनाइजेशन शिरोमणि जगतगुरु सतगुरु रविदास महाराज जी की पावन पवित्र अमृतवाणी के प्रचार प्रसार के लिए महाराज जी के स्वरूप, अमृतवाणी, सुखसागर, पालकी साहिब और जगतगुरु सतगुरु रविदास महाराज जी के साहित्य प्रकाशन के लिए की सेवा की जा रही है। इस वर्ष जगत गुरु सतगुरु रविदास महाराज जी के 647 वें जन्मदिन पर बंगलादेश में गुरु जी की अमृतवाणी प्रचार के लिए बंगला भाषा में अमृतवाणी का प्रकाशन करवाया गया है और महाराज जी के स्वरूप पूरे बांग्लादेश में वितरित किए गए। यह सेवा यूरोप के संगत के सहयोग से की गई है। यूरोप की संगत हमेशा ही सतगुरु रविदास महाराज जी के मिशन के लिए सहयोग करती रही है।
ग्लोबल रविदासिया वेलफेयर फाउंडेशन यूरोप का उद्देश्य ।
- जगत गुरु रविदास महाराज जी के साहित्य पर शोध कर, उनकी पवित्र वाणी का प्रचार-प्रसार पूरे विश्व में करना, और समाज को उनकी असल विचारधारा से जोड़ना। उनकी अमृतवाणी को विश्व की सभी भाषाओं में प्रकाशित करना ।
- भारत के हर राज्य में, वहां की भाषा के अनुसार प्रचारकों को तैयार करना ताकि महापुरुषों की विचारधारा जन-जन तक पहुंच सके। बाबा साहब के साहित्य को भी हर भाषा में प्रकाशित कर, उनकी विचारधारा को घर-घर तक पहुंचाना।
- शिक्षा के क्षेत्र में, स्कूल और ट्यूशन सेंटर्स का निर्माण कर, आने वाली पीढ़ी को अच्छी शिक्षा प्रदान करना। विशेषकर देहाती इलाकों में बच्चियों को शिक्षा के लिए प्रेरित करना।
- डॉक्टरों की टीम तैयार कर, जगह-जगह मेडिकल कैंप लगाना ताकि लोगों को स्वास्थ्य के प्रति जागरूक किया जा सके। कम दामों में दवाई उपलब्ध कराने के लिए मेडिकल स्टोर की स्थापना करना।
- भारत के हर राज्य में एक कार्यालय खोलना, ताकि इस संगठन का संचालन किया जा सके। मीडिया टीम को तैयार कर, रविदासिया समाज की हर खबर को पूरे विश्व में पहुंचाना।
- ग्लोबल रविदासिया वेलफेयर फाउंडेशन यूरोप का उद्देश्य समाज में इंसानियत को पैदा करना है ताकि आपसी प्रेम और भाईचारा बना रहे और जगत गुरु सतगुरु रविदास महाराज जी के बेगमपुरा संकल्प को उसको पूरा किया जा सके ।
आप सभी भी गलोबल रविदासिया वेलफेयर के साथ मिलकर सहयोग कर सकते हैं और आगे बढ़ सकते हैं।
Please follow our social media account
https://www.facebook.com/Global Ravidassia
https://www.instagram.com/globalravidassia/
https://twitter.com/globalravidas
बहुत-बहुत धन्यवाद
For More Information
Please Contact
Global Ravidassia Welfare Foundation Europe (Regd.) And India (Regd.)
Email Id:- ravidassiaeurope@gmail.com
Phone: +43 699 12101968 (Keshav Dhanda, International Chairman)
Mobile : - +91 9888482924 (Sher Singh, President India)
Please follow our social media account
https://www.facebook.com/Global Ravidassia
https://www.instagram.com/globalravidassia/
https://twitter.com/globalravidas
0 टिप्पणियाँ